छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News
कोरोना से निपटने में भूपेश सरकार का बड़ा कदम, इन भवनों के निर्माण कार्य में लगाई रोक

कोरोना काल में सरकारों की हालत पतली हो चली है, सीएम भूपेश बघेल ने भी एक बड़ा ऐलान करते हुए कहा है कि इस कोरोनावायरस के दौरान हम सभी प्रकार के निर्माण कार्य पर रोक लगाते हैं ।
इस बात की जानकारी सीएम भूपेश बघेल ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर दी, उन्होंने लिखा कोरोना काल से पहले प्रदेश में नए विधानसभा भवन, राज्यसभा भवन, मुख्यमंत्री निवास, मंत्रीगणों व वरिष्ठ अधिकारियों के आवास, नये सर्किट हाउस इत्यादि का निर्माण कार्य शिलान्यास किया गया था।
आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में लगातार कोरोनावायरस के मामले बढ़ रहे हैं, और मौतों का आंकड़ा भी बहुत तेजी से बढ़ा है, ऐसे में करीब 1 महीने से ज्यादा छत्तीसगढ़ में लोक डाउन लगाया गया है और जरूरी सेवाओं को छोड़कर सभी तरह की सेवाएं बंद की गई है ।