छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News

शराब माफियाओं की अब खैर नहीं: गृहमंत्री विजय शर्मा का बड़ा ऐलान, दो बार पकड़े गए तो जब्त होगी संपत्ति

रायपुर। छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री विजय शर्मा ने गुरुवार को बस्तर दौरे के दौरान सख्त तेवर दिखाए। जगदलपुर में अधिकारियों की बैठक लेते हुए उन्होंने साफ चेतावनी दी कि शराब तस्करी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जो व्यक्ति दो बार से ज्यादा शराब तस्करी में पकड़ा जाएगा, उसकी संपत्ति सरकार जब्त करेगी। इस बाबत उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दे दिए हैं।

इतना ही नहीं, जुआ-सट्टा संचालित करने वालों पर भी अब शिकंजा कसने वाला है। गृहमंत्री ने इन अवैध गतिविधियों में लिप्त लोगों पर कड़ी कार्रवाई के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि नशे के खिलाफ एक मजबूत रणनीति बनाई जाए, जिसमें पुलिस अधिकारी, जनप्रतिनिधि और दवा व्यापारियों की संयुक्त बैठक आयोजित की जाए।

स्वास्थ्य और विकास पर भी विशेष ध्यान

गृहमंत्री ने डिमरापाल स्थित सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में जल्द से जल्द ओपीडी शुरू करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि नेशनल हाईवे और राज्य मार्गों के किनारे स्थित ग्राम पंचायतों में कॉम्प्लेक्स निर्माण किया जाए, जिससे न केवल स्थानीय लोगों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी, बल्कि पंचायतों की आय भी बढ़ेगी।

कानून व्यवस्था पर सख्ती जरूरी

बैठक में विजय शर्मा ने स्पष्ट किया कि जुआ, सट्टा, अवैध शराब, गोधन तस्करी, ट्रैफिक नियम उल्लंघन और हिट एंड रन जैसे मामलों में किसी तरह की ढील नहीं दी जाएगी। उन्होंने मोटरयान अधिनियम के तहत गंभीर धाराओं में कड़ी कार्रवाई करने और खतरनाक तरीके से वाहन चलाने वालों का ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित करने के निर्देश दिए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button