छत्तीसगढ़रायपुर

मोतीलाल वोरा के निधन पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जताया शोक

रायपुर, अविभाजित मध्यप्रदेश के दो बार मुख्यमंत्री रहे वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मोतीलाल वोरा का आज दिल्ली के एक निजी अस्पताल में 92 वर्ष की आयु में निधन हो गया। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने वोरा के निधन पर शोक जताया।

उन्होंने अपने ट्विटर एकाउंट के माध्यम से शोक जाहिर करते हुए लिखा कि बाबूजी का जाना न केवल छत्तीसगढ़ बल्कि पूरे कांग्रेस परिवार के लिए एक अभिभावक के चले जाने जैसा है।

ज़मीनी स्तर से राजनीति शुरु करके राष्ट्रीय स्तर पर उन्होंने अपनी एक अलग पहचान बनाई और आजीवन एक समर्पित कांग्रेसी बने रहे। उनकी जगह कभी नहीं भरी जा सकेगी।

मैंने अपनी राजनीति का ककहरा जिन लोगों से सीखा उनमें बाबूजी एक थे. अविभाजित मध्यप्रदेश से लेकर छत्तीसगढ़ तक वे हम कांग्रेस कार्यकर्ताओं के लिए एक पथ प्रदर्शक थे।

ईश्वर उन्हें अपने श्रीचरणों में स्थान दें और परिवार को इस कठिन समय में दुख सहने की शक्ति प्रदान करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button