अक्षय की पैडमैन का टाइटल ट्रैक रिलीज, मीका सिंह ने दी है आवाज
बॉलिवुड ऐक्टर अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म पैडमैन का दूसरा गाना रिलीज किया गया। यह फिल्म का टाइटल ट्रैक है। इस गाने के विडियो में अक्षय सैनिटरी नैपकिन बनाते और यूएन में मोटिवेशनल स्पीच देते दिख रहे हैं।
इस गाने को मीका सिंह ने आवाज दी है तो संगीत अमित त्रिवेदी ने दिया है। गाना कौसर मुनीर ने लिखा है। बता दें, इससे पहले फिल्म का गाना आज से तेरी रिलीज हो चुका है। उस गाने में राधिका आप्टे दुल्हन के जोड़े में नजर आ रही हैं और अक्षय एक ऐसे हज्बंड की भूमिका में हैं जो अपनी पत्नी का बहुत ख्याल रखते हैं।
बता दें, पैडमैन ट्विंकल खन्ना और गौरी शिंदे का प्रॉडक्शन वेंचर है। यह एक बायॉपिक फिल्म है जो रियल लाइफ हीरो अरुणाचलम मुरुगनाथम पर आधारित है। उन्होंने महिलाओं के लिए पैड मेकिंग मशीन बनाई ताकि उन्हें सस्ते दाम पर सैनिटरी नैपकिन मिल सके।
डायरेक्टर आर बाल्की की इस फिल्म में अक्षय और राधिका आप्टे के अलावा सोनम कपूर भी मुख्य भूमिका में हैं। कहा जा रहा है कि फिल्म में अमिताभ बच्चन का भी कैमियो रोल है। पैडमैन 26 जनवरी 2018 को रिलीज होगी और बॉक्स ऑफिस पर इसका मुकाबला सिद्धार्थ मल्होत्रा और मनोज बाजपेई स्टारर अय्यारी से होगा।