कलेक्टर ने किया 18 वर्ष से अधिक के युवाओं से टीकाकरण हेतु सम्पर्क

शहडोल –कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ० सतेन्द्र सिंह ने आज जनपद पंचायत सोहागपुर के ग्राम पड़मानियां खुर्द के भ्रमण के दौरान वैश्विक महामारी के कोविड-19 के संक्रमण से बचने हेतु 18 वर्ष से अधिक उम्र के युवाओं को लगाए जा रहें वैक्सीन की जानकारी तथा रामनाथ साहू, शिवम गुप्ता, नितेश साहू, अनीश, सौरभ इत्यादि अन्य युवाओं से उनके घर जाकर वैक्सीनेशन कराने की समझाइश दी।
कलेक्टर ने कहा कि, वैक्सीनेशन कराने से काफी हद तक संक्रमण से बचावं होता है इसलिए वें स्वयं टीका लगवाएं एवं अपने अन्य साथियों को टीका लगवाने हेतु प्रेरित करें जिससे वें स्वयं संक्रमण बचागें और 18 वर्ष के ऊपर के युवा भी काफी हद तक संक्रमण की चपेट में नही आएगें।
कलेक्टर ने कहा कि, युवा भविष्य धरोहर है इसलिए उन्हें सुरक्षित एवं स्वस्थ्य रखना हम सब का परम दायित्व है और इस बात को युवाओं को भी समझना होगा ताकि, वे आगे चलकर देश के विकास में अपना योगदान देने हेतु सबल हो सकें।
इस मौके पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व शेर सिंह मीणा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एमएस सागर, जिला आपूर्ति नियंत्रण कमलेश टांडेकर, महाप्रबंधक केन्द्रीय सहकारी बैंक वाई के सिंह, तहसीलदार लवकुश प्रसाद शुक्ला, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.. अंशुमान सोनारे, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सोहागपुर ममता तिवारी, परियोजना अधिकारी महिला बाल विकास आनंद अग्रवाल, ब्लांक मेडिकल आफिसर राजेश मिश्रा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थें।