
विजय पचौरी ,जगदलपुर
बस्तर नक्सली लीडर साईनाथ ने प्रेस नोट जारी कर वोट मांगने आए नेताओं से 7 सवाल पूछने के लिए प्रेस नोट जारी किया दंडकारण्य विशेष जोन के दरभा कमेटी सचिव साईनाथ ने लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करते हुए जनता से 7 सवालों के जवाब मांगा है वही जनता से अपील करते हुए लोकसभा चुनाव में वोट ना डालने कहां है प्रेस नोट में चुनाव में वोट मांगने के लिए कांग्रेस और बीजेपी के नेता को मार भगाने की बात भी लिखी है साईनाथ ने बैलाडीला के खदानों को निजी कंपनी अडानी को बेचने का भी विरोध किया है साईनाथ ने प्रेस नोट में वोट मांगने आने वाले चुनाव में पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं को चुनाव प्रचार करने ना देने तथा उन्हें जन अदालत में खड़ा करते हुए सवाल करने कहां है
1आदिवासी इलाकों में परंपरागत ग्राम सभाओं के अधिकार को सुनिश्चित करे।
2. पुलिस,सीआरपीएफ,डीआरजी ने महिलाओ पर जो अत्याचार किया है। उन्हें सजा मिले।
3 शिक्षाकर्मियों,अनियमित कर्मचारी,दैनिक वेतनभोगी को नियमित करे सरकार।
4 आश्रम स्कूल भवनों को वापस पुरानी पंचायतो पर शुरू करे।
5 दन्तेवाड़ा जगदलपुर जेल में बन्द नक्सल मामलों में तमाम आदिवासीयो को रिहा करें।
6 देश की जनता मे जारी नाजायज युद्ध समाधान तुरंत बन्द करे।
7 असंगठित क्षेत्रो में मजदूरो पर प्राइवेट ठेकेदार मनमानी बन्द करे।