छत्तीसगढ़राजनांदगांव
वैक्सीन लगवाओ उपहार पाओ, युवक कांग्रेस के आयोजन में महापौर मुख्य अतिथि
राजनांदगांव। कोरोना जागरूकता अभियान के तहत 7 दिनों तक युवक कांग्रेस द्वारा विभिन्न आयोजन किये जायेंगे इसी सिलसिले में गुरुवार को पूरी टीम ने महारानी लक्ष्मीबाई स्कूल में 15 से 18 वर्ष तक की बच्चियों को कोरोना वैक्सीन लगाने के बाद महापौर व उपस्थित अतिथियों द्वारा पुरस्कार प्रदान किया गया । जिला युवक कांग्रेस उपाध्यक्ष मानव देशमुख ने अपने साथियों के साथ इस कार्यक्रम का तीसरे दिन सफल संचालन किया इस आयोजन में महापौर परिषद के सदस्य सहित अभिमन्यु मिश्रा व स्कूल स्टाफ मौजूद रहे। आगे भी शेष बचे 4 दिनों में कोरोना के प्रति आम जनता को जागृत करने विभिन्न आयोजन होते रहेंगे।