अधिकारियों, कर्मचारियों ने ली देश की एकता, अखंडता और सुरक्षा की शपथ
देश की एकता एवं अखंडता के सूत्रधार, भारत के प्रथम गृह मंत्री, लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस पर आज राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप मे मनाया गया। कलेक्टोरेट कार्यालय, पुलिस अधीक्षक कार्यालय, जिला पंचायत, जिला कार्यालयों सहित जि़ले के सभी अनुविभाग, तहसील, विकासखण्ड कार्यालयों पुलिस थाना, के साथ-साथ शैक्षणिक संस्थाओं में अधिकारी और कर्मचारियो ने देश की एकता, अखंडता एवं सुरक्षा को बनाए रखने में योगदान देने की शपथ ली।
संयुक्त जिला कार्यालय में अपर कलेक्टर दुर्गेश वर्मा ने मैं पूरी निष्ठा से शपथ लेता हूं कि मैं देश की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए खुद को समर्पित करता हूं और इस एकता की भावना को अपने साथी देश के लोगों के बीच फैलाने का भी प्रयास करता हूं। मैं यह शपथ अपने देश की एकता की भावना से लेता हूं जो सरदार वल्लभ भाई पटेल के कारण संभव हुआ है, मैं अपने देश की आंतरिक सुरक्षा बनाए रखने के लिए अपना योगदान देने का भी संकल्प लेता हूँ। की शपथ अधिकारी-कर्मचारियों को दिलाई।