छत्तीसगढ़बड़ी खबरेंरायपुर
जांजगीर-चांपा: अस्पताल से भागे कोरोना संक्रमित ने की खुदकुशी

जांजगीर चांपा , छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चाम्पा जिले में एक कोरोना पॉजिटिव मरीज ने कोविड अस्पताल से भागकर आत्महत्या कर ली। उसने ट्रेन के सामने कूदकर जान दे दी। मृतक कुलीपोटा गांव का रहने वाला था। उसे कोविड पॉजिटिव पाए जाने के बाद 15 सितंबर को जांजगीर चांपा के कोविड अस्पताल में लाया गया था।
बताया जा रहा है कि उसने अपने परिजन से कोविड अस्पताल की कुछ खामियों को लेकर अपने परिजन को बताया था। खुद को कोविड सेंटर में असहज महसूस करने से वह लगातार डिस्चार्ज की मांग कर रहा था।
लेकिन प्रोटोकॉल के तहत उसे डिस्चार्ज नहीं किया जा सकता था। लिहाजा इस कोरोना पॉजिटिव ने ट्रेन के सामने आकर अपनी जान दे दी।