छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News

अटल जयंती पर छत्तीसगढ़ के 115 शहरों में अटल परिसरों का लोकार्पण, बोड़ला में उपमुख्यमंत्री ने किया उद्घाटन

रायपुर। पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती के अवसर पर 25 दिसंबर को राजधानी रायपुर में राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने प्रदेश के 115 शहरों में नवनिर्मित अटल परिसरों का लोकार्पण किया। कार्यक्रम से उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा बोड़ला से वर्चुअल रूप से जुड़े।

कबीरधाम जिले के नगर पंचायत बोड़ला में आयोजित समारोह में उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर बने अटल परिसर का लोकार्पण किया और उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम में नगर पंचायत अध्यक्ष विजय पाटिल, उपाध्यक्ष लव निर्मलकर, जनपद अध्यक्ष बालका राम किंकर वर्मा, उपाध्यक्ष नंद श्रीवास सहित अनेक जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

अपने संबोधन में उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि प्रदेश के सभी नगरीय निकायों में अटल परिसरों का निर्माण कर आज एक साथ शुभारंभ किया गया है। उन्होंने अटल बिहारी वाजपेयी को छत्तीसगढ़ का निर्माता बताते हुए कहा कि वर्ष 1998 में रायपुर में दिए गए उनके संकल्प ने नए राज्य के निर्माण का मार्ग प्रशस्त किया और छत्तीसगढ़ को अलग पहचान दिलाई।

उन्होंने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना का उल्लेख करते हुए कहा कि इस योजना से गांव-गांव तक सड़कें पहुंचीं, जिससे शिक्षा, स्वास्थ्य और आवागमन में बड़ा सुधार हुआ। किसानों के हित में शुरू की गई किसान क्रेडिट कार्ड योजना ने उन्हें साहूकारों के चंगुल से मुक्त कर आर्थिक मजबूती दी।

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में वर्तमान सरकार अटल विचारधारा को आगे बढ़ा रही है। महतारी वंदन योजना के तहत महिलाओं को प्रतिमाह एक हजार रुपये सीधे खाते में दिए जा रहे हैं, जिससे महिला सशक्तिकरण को नई दिशा मिली है।
उन्होंने विश्वास जताया कि अटल परिसर आने वाली पीढ़ियों को अटल जी के विचारों और विकास के दृष्टिकोण की प्रेरणा देता रहेगा, वहीं बोड़ला नगर में चल रहे विकास कार्यों के सकारात्मक परिणाम भी स्पष्ट नजर आ रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button