150 साल पूरे होने पर “वंदे मातरम्” महाअभियान की शुरुआत, पूरे देश में एकजुटता और राष्ट्रभक्ति की लहर

नई दिल्ली में राष्ट्रीय गीत “वंदे मातरम्” के 150वें वर्ष पूरे होने के अवसर पर देशव्यापी समारोह का शुभारंभ हुआ। इस मौके पर देशभर में सामूहिक गायन ने राष्ट्रभक्ति और एकता का उत्साह जगाया। कार्यक्रम के दौरान इस गीत पर आधारित विशेष स्मारक सिक्का और डाक टिकट भी जारी किए गए।
जशपुर जिले के कलेक्टरेट और जिला पंचायत कार्यालयों में अधिकारी, कर्मचारी, जनप्रतिनिधि और विद्यार्थी एक स्वर में “वंदे मातरम्” का गायन कर शामिल हुए। कार्यक्रम में कलेक्टर रोहित व्यास, विधायक रायमुनी भगत, नगर पालिका अध्यक्ष अरविंद भगत सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान यह बताया गया कि “वंदे मातरम्” केवल एक गीत नहीं, बल्कि एक ऊर्जा और दृढ़ संकल्प का प्रतीक है। इसने स्वतंत्रता संग्राम से लेकर आज तक भारतीयता की पहचान बनाए रखी।
राज्यभर में चार चरणों में वर्षभर चलने वाले “वंदे मातरम् महाअभियान” में सामूहिक गायन, सांस्कृतिक कार्यक्रम, निबंध व वाद-विवाद प्रतियोगिताएं, पोस्टर निर्माण और देशभक्ति पर आधारित प्रस्तुतियाँ आयोजित की जाएंगी। साथ ही ऑडियो-वीडियो बूथ स्थापित किए जाएंगे, जहाँ नागरिक अपनी आवाज़ में गीत रिकॉर्ड कर साझा कर सकेंगे।



