वनडे में भी जा सकती है विराट कोहली की कप्तानी, BCCI ने दी जानकारी

दिल्ली। टी20 वर्ल्ड कप के ग्रुप मैचों में ही बुरी तरह हारकर टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद टीम इंडिया में बड़े-बड़े बदलाव देखने को मिले हैं। रोहित शर्मा को विराट कोहली की जगह टी20 का नया कप्तान बनाया गया है। विराट कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप के बाद भारतीय क्रिकेट टीम की टी20 फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ दी थी। खबरों के मुताबिक विराट कोहली की वनडे कप्तानी के भविष्य पर भी BCCI जल्द फैसला ले सकता है। समझा जा रहा है कि BCCI साल 2023 में होने वाले 50 ओवर के वर्ल्ड कप से पहले टी20 और वनडे फॉर्मेट का एक ही कप्तान चाहता है। ऐसे में आने वाले दिनों में कोहली की वनडे कप्तानी के भविष्य पर बड़ा फैसला लिया जा सकता है। हालांकि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने PTI से कहा, ‘मुझे यकीन नहीं है कि BCCI विराट को वनडे कप्तान के रूप में बरकार नहीं रखेगा। चर्चा हुई है कि इसकी संभावना काफी कम है. वह निश्चित तौर पर टेस्ट कप्तान बना रहेगा।’ बीसीसीआई ने वनडे टीम के कप्तान के बारे में कुछ नहीं कहा, लेकिन समझा जाता है कि बोर्ड 2023 में होने वाले 50 ओवर के वर्ल्ड कप से पहले सीमित ओवरों (टी20 और वनडे फॉर्मेट) की टीम का एक ही कप्तान चाहता है और सही समय आने पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज को लेकर फैसला किया जाएगा।
ये खबर भी पढे -व्यवसायियों को दीपावली की बधाई देने पहुंचे महापौर