छेरछेरा महादान पर्व पर विधायक ने दी जिलेवासियों को बधाई, प्रदेश सरकार को दिलाया युवाओं से किए वादों की याद
धमतरी। विधायक रंजना साहू ने कहा परंपरा के अनुसार पौष महीने की पूर्णिमा को प्रतिवर्ष छेरछेरा का त्योहार प्रदेश का प्रथम त्योहार मनाया जाता है, गांव के युवक घर-घर जाकर डंडा नृत्य करते हैं और अन्न का दान माँगते हैं। जिसके चलते लोग छेरछेरा माँगने वालों को दान करते हैं, श्रीमती साहू ने आगे कहा आज प्रदेश के युवा सरकार से उम्मीद लगाए बैठे है की कब उनके हाथों में रोजगार मिलेगा। छतीसगढ़ प्रदेश में सरकार की जिस प्रकार 10 लाख युवाओं को रोजगार देने जाने की बात कही है, महादान पर्व सरकार को अपनी स्तिथि स्पष्ट करते हुए प्रदेश के लाखो युवाओं को इस महादान पर्व पर रोजगार भेट करना चाहिए। युवाओं के हाथो में रोजगार की घोषणा करके उपहार स्वरूप देकर इस पर्व को यादगार बनाएं। यह बात युवावर्ग को गुमराह कर प्रदेश युवाओं के साथ की भावनाओं के साथ खिलवाड़ कि जा रही है जिससे ये स्पष्ट होता है कि प्रदेश में बैठी कांग्रेस सरकार के झूठे वादे से युवा वर्ग परेशान है। आज का युवा अपने सुनहरे भविष्य की कल्पना करते हुए हाथो में रोजगार का सपना संजोए हुए सरकार के समर्थन में निकाल पड़ा किन्तु झूठ और फरेब से परिपूर्ण यह सरकार केवल वादों तक सिमट गई ।युवाओं को पीड़ा समझने में असमर्थ यह सरकार यह युवा वर्ग सरकार को कभी माफ नहीं करेगा ।आज फिर 15 लाख नए रोजगार की बात रोजगार मिशन के तहत दिए जाने की बात कर रहे है। जिससे यह स्पष्ट है कांग्रेस सरकार जूठ के दम सरकार बनी, लाखो युवाओं ने सरकार का समर्थन किया केवल यही सोच कर अब रोजगार उनके हाथों में होगा, किन्तु 3 वर्ष बीत जाने के पश्चात भी रोजगार के कोई आसार नजर नहीं आ रहे है युवावर्ग को बहला फुसलाकर उनकी भावनाओं के कुथारा घात किया। रोजगार की उमीद की किरण की झलक पाने को तरश रहे युवा दर दर की ठोकरें खा रहे हैं, जिस प्रकार रोजगार के साथ साथ लाखो युवाओं का पंजीयन नहीं हुआ है बरोजरी भत्ता 2500 देने की बात कही आज अपने वादे से मुकर रहे है। यदि सरकार अब भी नहीं चेती तो यही युवा वर्ग आने वाले समय सरकार को सबक सिखाएगा।