बड़ी खबरेंभोपालमध्यप्रदेशरीवा
56 घंटे में बनाया उच्च गुणवत्ता का डेढ़ लाख बॉटल सेनेटाइजर
भोपाल.(Fourth Eye News) प्रदेश में कोरोना वायरस से निपटने के लिये रीवा जिले की चोरहटा आसवानी में 56 घंटों में उच्च गुणवत्ता का डेढ़ लाख बॉटल सेनेटाइजर तैयार किया गया। यह सेनेटाइजर बाजार में मिलने वाले सुगंधित सेनेटाइजर से भी बेहतर है।
आसवानियों में शराब उत्पादन बंद होने से सेनेटाइजर बनाने का काम शुरू किया गया है। फैक्ट्री में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए लगातार उच्च गुणवत्ता का सेनेटाइजर तैयार किया जा रहा है। सेनेटाइजर की पूर्ति रीवा एवं शहडोल संभाग के जिलों में की जा रही है।