छत्तीसगढ़
नौकरी के नाम पर ठगी करने वाला गिरफ्तार
दुर्ग पुलिस ने नायब तहसीलदार के पद पर नौकरी लगाने का झांसा देकर लोगों से रकम वसूलने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार फरियादी निमाई देवनाथ ने शिकायत की थी कि फरवरी 20-21 में पुत्री को नायब तहसीलदार और पुत्र को एम्स अस्पताल में नौकरी लगवाने के नाम पर आरोपी अभिजीत सिंह पिता लखविंदर सिंह निवासी हरी नगर दुर्ग ने 15 लाख रुपये लिये थे किंतु न नौकरी लगी न पैसा वापस किया। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में लिया और आरोपी अभिजीत को उसके घर से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जिसे जेल भेज दिया गया है। जालसाज पर कार्यवाही में स्मृतिनगर चौकी प्रभारी युवराज देशमुख सहित उनके सहयोगियों की भूमिका रही।