Uncategorized
आयकर विभाग की बड़ी कार्रवाई, महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार की 1000 करोड़ की संपत्ति कुर्क

दिल्ली। आयकर विभाग ने महाराष्ट्र में बड़ी कार्रवाई की है। राज्य के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार की 1000 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की है। मुंबई के नरीमन पॉइंट में निर्मल टॉवर सहित पांच संपत्तियों को आईटी विभाग ने कुर्क किया है। विभाग ने बीते महीने पवार की बहनों के घरों और कंपनियों पर छापे मारे थे।
इससे पहले आयकर विभाग को मुंबई के कुछ रियल स्टेट कारोबारियों और महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजीत पवार के परिवार के कुछ सदस्यों के पास लगभग 200 करोड़ रुपए की ऐसी संपत्ति का पता चला था जिसका कोई हिसाब-किताब मौजूद नही था।