
- रायपुर रेलवे स्टेशन में प्लेटफार्म नंबर एक पर रेलवे प्रशासन ने आठ ओपन वेटिंग हॉल बनाने का निर्णय लिया है। स्टेशन पर ओपन वेटिंग हॉल बनाने के लिए जोन से हरी झंडी मिल गई है।
- जल्द ही इसका काम शुरू होगा। वर्तमान में प्लेटफार्म पर ओपन वेटिंग हाल न होने से यात्रियों को वेटिंग रूम में बैठकर ट्रेनों का इंतजार करना पड़ रहा है। प्लेटफार्म पर ट्रेन आने से यात्रियों को तुरंत भागना पड़ता था।
- स्टेशन में कई बार ऐसी स्थिति निर्मित हो चुकी है कि यात्रियों के एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म पर जाने तक ट्रेन छूट जाती है। इसे देखते हुए रेलवे प्रशासन ने स्टेशन पर ओपने वेटिंग हॉल बनाने का निर्णय लिया है।
- हावड़ा- मुंबई रेलमार्ग पर स्थित रायपुर रेलवे स्टेशन का प्रमुख स्थान है। राजधानी रायपुर रेलवे स्टेशन पर वर्तमान में चार वेटिंग हॉल है, जिनमें दो एसी और नान एसी वेटिंग है।
- चारों वेटिंग हॉल में कुल 1200 से अधिक यात्री के साथ रुक सकते हैं। स्टेशन से एक दिन में करीब 70 हजार यात्री सफर करते हैं। रायपुर रेलवे स्टेशन से राजधानी के अलावा अन्य जिलों से भी यात्री ट्रेन पकड़ने के लिए आते हैं। ऐसे में ट्रेनें लेट होने पर उन्हें घंटों स्टेशन के वेटिंग हॉल में बैठने के लिए मजबूर होना पड़ता है।
- यात्रियों के लिए प्लेटफार्म पर वेटिंग रूम की कोई सुविधा नहीं थी। इससे अक्सर यात्रियों को ट्रेन छूटने का भय बना रहता है।
छह सीटर ओपन आठ वेटिंग हॉल
- रायपुर रेलवे स्टेशन पर प्रयोग के तौर पर आठ ओपन वेटिंग हॉल बनाए जाएंगे। वे छह चेयर सीटर होंगे। चेयर सीटर के पीछे चार रो में कुर्सियां लगाई जाएंगी।
- एक नंबर प्लेटफार्म में यह प्रयोग सफल रहा तो सभी प्लेटफार्मों पर इसका निर्माण कार्य किया जाना है। ओपन वेटिंग हॉल चारों तरफ से खुला रहेगा, जिससे यात्री प्लेटफार्म पर बैठकर आसानी से ट्रेन का इंतजार कर सकेंगे।
- यात्रियों को अब ट्रेन छूटने का भय खत्म हो जाएगा।
पांचवां एसी वेटिंग हॉल बनाने की स्वीकृति
- रायपुर रेलवे स्टेशन पर पांचवें वेटिंग रूम का निर्माण कराया जाएगा। यह पूरी तरह से अत्याधुनिक होगा।
- वातानुकूलित बनने वाले वेटिंग रूम में वाई’फाई की सुविधा के साथ टीवी की सुविधा भी मिलेगी और बैठने के इंतजाम भी काफी अच्छे होंगे। रेलवे के अधिकारियों ने वीवीआईपी वेटिंग रूम के लिए दुर्ग छोर की तरफ जगह तलाश ली है।
- जल्द ही इसका निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।