
कांकेर : मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह 5 अक्टूबर को नरहरपुर में आयोजित तेंदुपत्ता बोनस तिहार एवं आदिवासी सम्मेलन में शामिल होंगे। इस अवसर पर जिला प्रशासन द्वारा वाहनों के पार्किंग के लिए समुचित व्यवस्था की गई है, जो निम्नानुसार है।
पार्किंग नम्बर 1 कॉलेज ग्राउंड के पास जनपद पंचायत नरहरपुर से आए ग्राम पंचायतों का वाहन सुरही, बादल, भनसुली, धौराभाटा, कुरालठेमली, मारवाडी और मुरूमतरा इत्यादि शामिल है।
ये खबर भी पढ़ें – रायपुर : तेंदूपत्ता टेंडर गड़बड़ी मामला: हाईकोर्ट ने खारिज की याचिका
पार्किंग नम्बर 2 हल्बा चारामा रोड़ जनपद पंचायत नरहरपुर से आए ग्राम पंचायतों का वाहन डुमरपानी, मर्रामपानी, देवीनवागांव, बिरनपुर, बागडोंगरी, किशनपुरी, आंखीहर्रा, थानाबोडी और श्रीगुहान इत्यादि शामिल है, जनपद पंचायत चारामा से आये समस्त 60 ग्राम पंचायतो के वाहन पार्किंग किए जाएंगे।
पार्किंग नम्बर 3 अमोडा कांकेर रोड बस स्टैण्ड हेतु प्रस्तावित स्थल एवं बीईओं आफिस के सामने जनपद पंचायत नरहरपुर से आए ग्राम पंचायतों का वाहन जिसमें अमोड़ा, रिसेवाडा, ढेकुना, कुरना, जुनवानी, उमरादाह, बाबूसाल्हेटोला, मरकाटोला, बुदेली, कन्हारपुरी, चनार, चवांड़ इत्यादि शामिल है, जनपद पंचायत कांकेर से आए समस्त 61 ग्राम पंचायतों के वाहन पार्किंग किए जाएंगे।
ये खबर भी पढ़ें – रायपुर : तेंदूपत्ता संग्राहकों को अब मिलेगा 2500 रूपए प्रति मानक बोरा पारिश्रमिक
इसी प्रकार पार्किंग नम्बर 4 आई टी. आई के आगे पेट्रोल पंप के सामने जनपद पंचायत नरहरपुर से आए ग्राम पंचायतों का वाहन जिसमें मासुलपानी, देवगांव, दबेना, डोमपदर, जामगांव, मडारदरहा, घोटियावाही, मावलीपारा, दुधावा, मुसुरपुट्टा, सरोंना, धनेसरा, बासनवाही, बांगाबारी, मांडाभर्री, बिहावापारा, सारवण्डी, रावस, बांसपत्तर, मालबगोव, दलदली, डवरखार, करप, कुम्हानखार, धनोरा, लेण्डारा, ठेमा, साल्हेभाट, शामतरा और डब्बीपानी आदि ग्राम पंचायत के वाहन पार्किंग किए जाएंगे।