देशबड़ी खबरेंविदेश

कोरोना से हाहाकार: इन पांच धनी देशों में 24 घंटे के भीतर करीब 2100 की मौत

नईदिल्ली: (Fourth Eye News ) कोरोना वायरस को अपने-अपने तरीके से हलके में लेने वाले देशों में इस वायरस ने तबाही मचा दी है. हालात यह है कि महज 24 घंटों के भीतर ही इन देशों में 2100 से भी ज्यादा लोगों की मौत इस वायरस की वजह से हो चुकी है.

जो लोग अब भी इस बीमारी को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं उन्हें यह आंकड़ जरूर देखने चाहिए कि किस तरह से यह धनी देश भी कोरोना वायरस को हराने में नाकाम साबित हो रहे हैं.

इटली में 743 मौत

पिछले 24 घंटों की अगर बात करें तो सबसे ज्यादा मौते एक बार फिर इटली मे ही हुईं हैं, इटली में 743 लोगों की जान जा चुकी है और अब यहां मौत का आंकड़ा 6820 तक पहुंच गया है.

स्पेन में 680 मौत

24 घंटों के भीतर जहां दूसरी सबसे ज्यादा मौते हुई हैं वह है स्पेन, यहां 24 घंटो के भीतर 680 लोगों ने इस बीमारी की वजह से दम तोड़ दिया, और अब स्पेन भी मौत के मामले में शायद अगले 24 घंटों में स्पेन चीन को भी पीछे छोड़ देगा.

अब चीन के हंता वायरस से मौत, सोशल मीडिया पर मचा हड़कंप, चूहों को खाने से फैलता है यह वायरस

फ्रांस में 240 मौत

24 घंटों के भीतर जहां सबसे ज्यादा मौते हुईं हैं वह है फ्रांस, यहा एक दिन भीतर ही 240 लोगों ने दम तोड़ दिया, करीब 2500 नए केस यहां दर्ज किए गए हैं.

अमेरिका में 225 मौत

दुनिया का सबसे धनी मुल्क अमेरिका में हालात कोरोना वायरस की वजह से बेकाबू होते जा रहे हैं, यहां एक ही दिन के भीतर 225 लोगों ने इस बीमारी की वजह से दम तोड़ा, अमेरिका में मरने वालों की संख्या अब बढ़कर 778 हो गई है, जबकि यहां कोरोना वायरस के कुल मामले 54, 823 तक पहुंच गए है.

अब मेक-इन-इंडिया किट से होगी कोरोना वायरस की टेस्टिंग, कम दाम में ज्यादा लोगों की हो सकेगी जांच

ईरान में 122 मौत

इरान में भी कोरोना वायरस ने हाहाकार मचाकर रख दिया है, यहां 24 घंटों के भीतर ही 122 लोगों ने इस बीमारी के चलते दम तोड़ दिया, अब यहां मरने वालो की तादात करीब 2000 हो चुकी है.

आपको बता दें कि इस वायर के भारत में भी 536 मामले सामने आ चुके हैं, और पूरे देश को 21 दिनों के लिए लॉकडाउन कर दिया गया है. क्योंकि भारत की जनसंख्या को देखते हुए यह वायरस यहां भयंकर तबाही मचा सकता है.

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button