फोन भूत की स्टार कास्ट के साथ पैप्स की मस्ती, हंस-हंस कर लोट पोट हो जाएंगे आप
Paap's fun with the star cast of Phone Bhoot, you will be laughing and laughing
कटरीना कैफ, जैकी श्रॉफ, इशान खट्टर और सिद्धांत चतुर्वेदी की एक्टिंग से सजी फिल्म फोन भूत चार नवंबर को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली हैं, फिल्म की रिलीज से पहले सभी स्टार फिल्म के प्रमोशन में बिजी हैं। हाल ही में एक्टर इशान खट्टर और सिद्धांत चतुर्वेदी को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया, जहां दोनों पैप्स के साथ मस्ती मजाक करते नजर आए, इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद फैंस की हंसी नहीं रुक रही।दरअसल वायरल वीडियो में पैप्स इशान और सिद्धांत से पूछते हैं कि मैडम जी यानि की कटरीना कहां हैं, इस पर सिद्धांत कहते हैं दिल में तो पैप्स कहता है किसके जिसपर सिद्धांत जवाब देते हैं कि विक्की कौशल के इस पर पैपराजी एक बार फिर सिद्धांत के मजे लेने की कोशिश करता है और कहता है कि हां आपके दिल में तो….. इतना कहने के बाद पैपराजी रुक जाता है और फिर कहता है कि इसके आगे नहीं कहूंगा।बीते दिनों एक पार्टी के दौरान भी पैपराजी ने सिद्धांत को इसी तरह से छेड़ा था, सिद्धांत चतुर्वेदी का नाम इन दिनों अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नंदा के साथ जोड़ा जा रहा है, बीते दिनों पैप्स ने सिद्धांत से कहा था कि थोड़ी देर रुक जाइए नव्या जी आ रही हैं।