देशबड़ी खबरें

नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान ने की भारी गोलीबारी, भारत का करारा जवाब

  • पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है.
  • सीमा पार से लगातार सीजफायर तोड़ रही पाकिस्तानी सेना ने सोमवार को फिर से पुंछ में गांवों को निशाना बनाते हुए मोर्टार दागे.
  • रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल देवेंद्र आनंद ने कहा कि सुबह 7.45 बजे पाकिस्तानी सैनिकों ने शाहपुर और केरनी सेक्टरों में मोर्टार दागे और छोटे हथियारों से हमला किया.
  • उन्होंने बताया कि पाकिस्तान की सेना ने बिना किसी उकसावे के  राजौरी के नौशेरा सेक्टर में गोलीबारी की.
  • उन्होंने एक साथ कई मोर्टार दागे और भारतीय चौकियों को निशाना बनाने के लिए छोटे हथियारों का भी इस्तेमाल किया. भारतीय सेना ने इसका पलटवार करते हुए पाकिस्तान को करारा जवाब दिया.
  • उन्होंने बताया कि इस गोलीबारी में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
  • देवेंद्र आनंद ने आगे बताया कि दोनों देशों की सेनाओं के बीच गोलीबारी जारी है.
  • भारत के जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में 14 फ़रवरी को केंद्रीय रिज़र्व पुलिसबल के काफ़िले पर हुए आतंकवादी हमले के बाद दोनों के बीच भारी तनाव है.
  • इस हमले में सीआरपीएफ़ के 40 से अधिक जवान शहीद हो गए थे.
  • जैश के आतंकियों ने जवानों पर ये हमला किया था.
  • इस हमले के बाद भारत ने जैश पर कार्रवाई करते हुए बालाकोट में एयर स्ट्राइक की थी.
  • इस हमले में 300 आतंकियों के मारे जाने की खबर है.
  • इसके बाद दोनों देशों में बीते दो दशकों में सबसे खराब संबंध हो गए थे.
  • इस हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी अलग-थलग कर दिया.
  • इसी की खीज में पाकिस्तान लगातार सीमा पर फायरिंग कर रहा है.
  • भारत ने पाकिस्तान को चेतावनी भी दी कि अगर उसने रिहायशी इलाकों को निशाना बनाया तो उसका अंजाम उसे भुगतना होगा.
  • लेकिन पाकिस्तान अभी भी पुंछ, मेंढर समेत पूरे सीमांत इलाकों में फायरिंग कर रहा है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button