देशबड़ी खबरेंलाइफस्टाइल

50 चीनी ऐप की पूरी लिस्ट देखिए, जिन्हें मोबाइल से हटाना भी देशभक्ति से कम नहीं

नईदिल्ली, दुनिया की महाशक्ति बनने को बेताब चीन ने पूरी दुनिया को कोरोना वायरस में उलझा दिया है, हमारा देश भी करीब 4 लाख कोरोना संक्रमितों के साथ बेहद बुरे दौर से गुजर रहे हैं, जिसे चीन अच्छी तरह से जानता है, लिहाजा इस मौके का फायदा उठाकर हमारे देश की जमीन एक बार फिर हथियाना चाहता है.

चीन हमारी जिंदगी में बेहद गहराई तक जा चुका है, किस तरह से वो हमारी निजी जानकारियों को चुरा चुका है, उसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि, फिलहाल हम जितने भी पॉपुलर एप्लिकेशन अपने मोबाइल में उपयोग कर रहे हैं उनमें से ज्यादातर चीनी ऐप ही हैं.

खास तौर से चीन ने युवा वर्ग को एक सुनयोजित तरीके से अपने जाल में फांस लिया है, फिर चाहे वो टिक-टॉक हो, हैलो ऐप, लाइकी, पबजी या दूसरे पापुलर एप्लिकेशन, इनके जरिए आज वो करीब-करीब हर मोबाइल में घुस चुका है और हमारी जानकारियां हमारा इंट्रेस्ट, हमारी कमजोरियां सब जान चुका है ।

हम यहां पर उन एप्लिकेशन के नाम बता रहे हैं जो चाइनिज एप्लिकेशन है, साथ ही हमारे पाठकों से यह भी गुजारिश करते हैं, तो आपने जो मोबाइल या दूसरे चीनी प्रॉडक्ट खरीद लिए हैं उनको तो आप फिलहाल बदल नहीं सकते हैं, लेकिन इन करीब 50 एप्लिकेशन को आप अपने मोबाइल से हटा देंगे तो जरूर आने वाले वक्त में हमारे देश के डेब्लपर इससे अच्छे एप्लिकेशन आपके लिए तैयार करने लगेगें ।

तो हमारे देश के लोगों को भी मौका दें, माना शुरूआत में कई परेशानियां आएंगीं लेकिन जब चलना सीख गए तो रफ्तार पकड़ते भी हमें देर नहीं लगेगी ।

चीनी ऐप्लिकेशन –

  • टिक-टॉक (TikTok) 
  • हेलो (Helo)
  • यूसी ब्राउजर (UC Browser)
  • यूसी न्यूज (UC News)
  • शेयर इट (Sharit)
  • लाइकी (Likee)
  • 360 सिक्योरिटी (360 Security)
  • न्यूज डॉग (NewsDog)
  • शिन (SHEIN) 
  • विगो वीडियो (Vigo Video)
  • वी चैट (WeChat)
  • वीबो (Weibo)
  • जूम (ZOOM)
  • वीबो लाइव (Vibo live)
  • क्लब फैक्टरी (Club Factory)
  • शेंडर  (Xender)
  • ब्यूटी प्लस (BeautyPlus)
  • क्वाई (Kwai) 
  • रोमवी (ROMWE)
  • फोटो वंडर (Photo Wonder)
  • एपीयूएस ब्राउजर (APUS Browser)
  • वीवा वीडियो (VivaVideo)
  • क्यूयू वीडियो इंक (QU Video Inc)
  • परफेक्ट कोर्प (Perfect Corp)
  • सीएम ब्राउजर (CM Browser)
  • वायरस क्लीनर (Virus Cleaner)
  • हाई सिक्योरिटी लैब (Hi Security Lab)
  • एमआई कम्यूनिटी (Mi Community)
  • डीयू रिकाॅर्डर (DU recorder)
  • यूकैम मेकअप (YouCam Makeup) 
  • एमआई स्टोर (Mi Store) 
  • डीयू बैटरी सेवर (DU Battery Saver)
  • डीयू ब्राउजर (DU Browser)
  • डीयू क्लीनर (DU Cleaner)
  • डीयू प्राइवेसी (DU Privacy)
  • क्लीन मास्टर (Clean Master) 
  • बैदू ट्रांसलेट (Baidu Translate) 
  • बैदू मैप वंडर कैमरा (Baidu Map Wonder Camera)
  • ईएस फाइल एक्पलोरर (ES File Explorer)
  • क्यूक्यू इंटरनेशनल (QQ International)
  • क्यूक्यू लाॅन्चर (QQ Launcher)
  • क्यूक्यू सिक्योरिटी सेंटर (QQ Security Centre)
  • क्यूक्यू प्लेयर (QQ Player)
  • क्यूक्यू म्यूजिक-क्यूक्यू मेल (QQ Music QQ Mail)
  • क्यूक्यू न्यूज फीड (QQ NewsFeed)
  • वी सिंक (WeSync)
  • सेल्फी सिटी (SelfieCity)
  • क्लैश ऑफ किंग्स मेल मास्टर (Clash of Kings Mail Master)
  • एमआई वीडियो काॅल-शाओमी (Mi Video call-Xiaomi)
  • पैरेलल स्पेस (Parallel Space)

CG corona Updateऔर MP Corona Updateदेश में Covid19का ताजा अंकड़ा देखने के लिए यहां क्लिक करें

Nationalन्यूज  Chhattisgarh और Madhyapradesh से जुड़ी  Hindi News से अपडेट रहने के लिए Facebookपर Like करें, Twitterपर Follow करें  और Youtube पर  subscribeकरें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button