ओडिशा के जगन्नाथ मंदिर में पांड्या चश्में से कर रहा था जासूसी

ओडिशा के पुरी स्थित प्रसिद्ध श्री जगन्नाथ मंदिर में शुक्रवार को सुरक्षा व्यवस्था में खलल डालने वाली चौंकाने वाली घटना सामने आई।
गुजरात के अहमदाबाद निवासी भरत पांड्या नामक एक श्रद्धालु को पुलिस ने हिरासत में लिया, जब उसके चश्मे में स्पाई कैमरा (जासूसी कैमरा) लगा पाया गया।
बारहवीं सदी में बने इस ऐतिहासिक मंदिर में फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी सख्त रूप से प्रतिबंधित है। अधिकारियों के मुताबिक, बीते कुछ महीनों में यह पांचवीं बार है जब कोई कैमरा मंदिर परिसर में छिपाकर लाया गया।
पुलिस ने कहा कि पुजारी की पोशाक में किसी बाहरी व्यक्ति की पहचान करना चुनौतीपूर्ण होता है, और ऐसे मामलों में केवल मंदिर के सेवादार या प्रशासन ही सटीक पहचान कर सकते हैं।
इस घटना के बाद से सेवादारों और श्रद्धालुओं ने एक सख्त कानूनी ढांचे की मांग की है ताकि पवित्र स्थल की मर्यादा बनी रहे।
इस बीच, श्री जगन्नाथ मंदिर प्रशासन (SJTA) ने अनुशासनहीनता और नियम उल्लंघन के आरोप में तीन सेवादारों को निलंबित कर दिया है।




