छत्तीसगढ़जशपुर

पत्थलगांव : हमारी सरकार बनी तो जशपुर का और अधिक होगा विकास – डॉ रमन सिंह

पत्थलगांव : विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चुनाव प्रचार कार्यक्रम में पत्थलगांव के कोतबा में मुख्यमंत्री ने आम सभा को सम्बोधित करते हुवे कहा की आपका प्रत्येक वोट स्थानीय प्रत्याशी के अलावा डॉ रमन को भी मिलेगा, हम पत्थलगांव के हर गांव को बिजली देंगे, आने वाले कुछ समय मे सिर्फ पत्थलगांव ही नही बल्कि पूरे जशपूर को 24 घंटे बिजली देंगे,

सीएम ने कहा कि राजनांदगांव के लोगों ने मुझे कहा है कि जितनी मेरी उम्र है उतने हजार वोटों से मुझे जिताएंगे उन्होंने जशपुर की तारीफ़ करते हुवे कहा की कौशल उन्नयन में जशपुर का स्थान बहुत ऊपर है, शिक्षा के क्षेत्र में जशपूर का नाम अव्वल है,जो काम कुमार दिलीप सिंह जूदेव ने जशपुर जिले के लिए किया है जो सपना उन्होंने जशपूर पत्थलगांव के लिए देखा है वह हर सपना हम पूरा करेंगे/कांग्रेस के घोषणा पत्र पर सीएम ने ली चुटकी –सीएम ने कहा कांग्रेस आज 1 रुपये किलो चावल देने की घोषणा कर रही हैं लेकिन डॉ रमन पिछले 15 साल से 1 रु किलो चावल, नमक चना दे रहा है उन्होंने कहा की छत्तीसगढ़ को संवारने सजाने का काम मैं पिछले 15 सालों से कर रहा हूँ मैं चावल नमक से वोट नही मांगता,

ramn
raman

लेकिन कांग्रेस के लोग कहते हैं योजनाओ से वोट मांग रहे है ,,, मैं अपनी योजनाओं को लेकर लोगों के बीच जाता हूँ ,बोनस की व्यवस्था हमने की लेकिन कांग्रेस को याद नही आया, और आज वे कहते हैं कि हम बोनस देंगे,,,उन्होंने कांग्रेस को सत्ता के लिए फडफ़ड़ाती मछली कहा, जो सत्ता में आने लिए छटपटा रही है कांग्रेस पर सीएम का कटाक्ष करते हुवे , कहा कांग्रेस के पास नीति नियम न नेतृत्व नहीं है, आज वह भारत के नक्से पर नजऱ नहीं आते उन्होंने कहा की आने वाले 5 सालो में हमारी सरकार बनेगी और हम जशपुर को आगे लेकर जायेंगे , मैं आपको काम करके दिखाऊंगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button