
यंग स्टार समाजसेवी समाज सेवा में हमेशा तत्पर यंग स्टार के युवाओं के द्वारा एक बहुत ही अच्छे अभियान चलाया जा रहा है जैसे कि स्वच्छता अभियान और सशक्तिकरण ,बुजुर्गों का सम्मान ,वृक्षारोपण ,गरीब बच्चों को पढ़ाई के खर्च इत्यादि कार्य को करते आ रहे हैं यंग स्टार समाजसेवा के सभी सदस्यों के द्वारा वर्तमान में अभी हर स्कूलों में जाकर पहाड़ा ,स्लेट ,पेंसिल, पेन वितरित किया जा रहा है.
ये खबर भी पढ़ें -बिलासपुर : 19 साल बाद संयोग, सावन होगा 30 दिन का
गरीब वर्ग को बच्चों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया जा रहा है और जो बच्चे सक्षम नहीं है पढ़ने में आर्थिक स्थिति अगर अच्छी नहीं है तो उसे सहयोग करते हैं यंगस्टर समाजसेवी के द्वारा यंगस्टर समाजसेवी के अध्यक्ष एवं संयोजक हरीश साहू जो कि सामाजिक क्षेत्र में काम करते हैं और स्वच्छता रैली भी निकले थे गांव गांव में जाकर स्वच्छता के बारे में बताते हैं.
और 9 जुलाई आदिवासी दिवस इस दिवस के अवसर पर वनांचल क्षेत्र में जाकर आदिवासी बच्चों के बीच मिठाई खिलाकर इस आदिवासी दिवस को मनाया और साथ में आदिवासी बच्चों को पाठ्यक्रम की सामग्री दिया गया जिसमें पहाड़ा ,पेंसिल ,पेन दिया गया और समाज सेवा में 5 गांव से मिलकर बना है .
सर्वप्रथम एक ही गांव था सारिसताल उसके बाद आगे बढ़ता गया सामाजिक कार्य को देखते हुए यह लोग जुड़ते गए अब हरदी बांध में टीम बन चुका है लाखासर, सराईपतेरा , उरईकछार, इन गांवों में भी टीम बन चुका है समाज सेवा करने में लगे हुए हैं.