धरसींवा विधायक अनीता शर्मा के प्रयासों से पर्सुलिडीह हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी की गई सैनिटाइज

रायपुर (ForurhEyeNews) छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के 36 मामले सामने आ चुके हैं, हालांकि इनमें से ज्यादातर 28 मामले कोरबा जिले से ही हैं. लेकिन बावजूद इसके कोरोना वायरस फैलने का खतरा फिलहाल बना हुआ है, ऐसे में जनप्रतिनिधी भी अपने-अपने क्षेत्रों में लोगों को जागरुक करने और इसे रोकने का लगातार प्रयास कर रहे हैं.
धरसीवां विधानसभा क्षेत्र के टेकरी ग्राम स्थित पर्सुलिडिह हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी विधायक अनीता योगेन्द्र शर्मा, अध्यक्ष डोमस्वरी वर्मा,के सार्थक प्रयास से पूरे कॉलोनी में सेनेटाइजर एवं ब्लीचिंग का छिड़काव किया गया. सहयोग के लिए उपसरपंच आदित्य शर्मा ,संजय विश्वकर्मा ,विजेंद्र ठाकुर ,शुभपाल एवं राहुल पाल का सराहनीय योगदान रहा, कॉलोनी वासियों ने इनके इस प्रयास को कारोना के इस ट्रासदी में ऐसे कार्यों को सराहा.
कटघोरा से सबसे ज्यादा केस
कोरबा के कटघोरा में 27 कोरोना संक्रमित मरीजों के आने से प्रदेश में तेजी से कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ी है। यहां पहला 4 अप्रैल को पहला मामला सामने आया था । इसके बाद 9 अप्रैल से 13 अप्रैल के दौरान 23 मरीज इस इलाके से आए हैं. जिसके बाद प्रशासन यहां बेहद सख्त है और कटघोरा को छावनी में तब्दील कर दिया गया है.
40 सीसीटीवी और 7 ड्रोन से निगरानी
कटघोरा में बुधवार को 150 से अधिक अधिकारी व जवानों ने फ्लैग मार्च किया। इलाके की सीमाओं को पूरी तरह से सील कर दिया गया है। प्रदेश में कोरोना के हॉट स्पॉट बन चुके कोरबा के कटघोरा को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है । यहां पर 350 से ज्यादा जवान चप्पे-चप्पे पर नजर रखे हुए हैं। इसके साथ ही 40 सीसीटीवी कैमरे और 7 ड्रोन से निगरानी की जा रही है.
33 संक्रमितों में 27 का जमाती कनेक्शन
छत्तीसगढ़ में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 36 हो गई है। नए केस मिलने के बाद कोरबा में संक्रमितों की संख्या 25 हो गई। इनमें से 24 संक्रमित अकेले कटघोरा से ही हैं। कटघोरा से सबसे पहला मामला 4 अप्रैल को तब्लीगी जमाती किशोर का ही सामने आया था। वह ठीक होकर महाराष्ट्र के कामठी चला गया है। सभी संक्रमितों का जमाती कनेक्शन है।
National Chhattisgarh Madhyapradesh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें
Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube पर हमें subscribe करें।