Uncategorized
नीट परीक्षा रद्द कराने की मांग पर सुप्रीम कोर्ट में याचिका

दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट में मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट को रद्द करने की मांग को लेकर याचिका दायर की गई है। याचिका में नीट का पेपर लीक होने और अनियमितताएं होने का आरोप लगाया गया है। नीट परीक्षा का आयोजन 12 सितंबर को किया गया था।
नीट-यूजी के कई अभ्यर्थियों ने शीर्ष अदालत से नए सिरे से परीक्षा के आयोजन और याचिका के निस्तारण होने तक नीट परीक्षा के परिणाम पर रोक लगाने के निर्देश देने की मांग की है। याचिका में परीक्षा में धोखाधड़ी, कदाचार, फर्जी अभ्यर्थी बैठाने और पेपर लीक होने का हवाला देते हुए नए सिरे से परीक्षा आयोजित करने की मांग की गई।