जगदलपुर ; वार्षिकोत्सव के लिए सज-संवर रहा बालाजी मंदिर
जगदलपुर : शहर के बालाजी मंदिर का 17वां वार्षिक महोत्सव आगामी 24 जनवरी से प्रारंभ होगा जिसकी तैयार पूरे जोर शोर से चल रही है। टेम्पल कमेटी से प्रापत जानकारी के अनुसार भगवान श्री वेंकटेश्वर स्वामी की आराधना 24 जनवरी को सुबह 6 बजे से प्रारंभ होगी। सुबह 9.30 बजे विश्वक्षेन आराधना, भागवतपुराणवचनम, रक्षासूत्र बंधन, ध्वजारोहण सहित कई विधान विधि विधान से किए जाएंगे। प्रात: 11 बजे भगवान की रथ परिक्रमा, पूजा विधान के साथ दोपहर 2 शोभायात्रा बालाजी मंदिर से प्रारंभ होकर मां दंतेश्वरी मंदिर में अर्चना पश्चात मुख्य मार्गों से होकर बालाजी मंदिर पहुंचेगी। रात्रि 8 बजे नित्य होम, हल्दीकूटना, कोटनाल उत्सव होगा।
25 जनवरी को प्रात: 5 बजे नित्य आराधना, बालभोग वितरण, सुबह 9 बजे विशेष हवन तथा 10 बजे सत्यनारायण पूजा एवं भजन कीर्तन आराधना की जाएगी। वही 26 जनवरी को कुमकुम पूजा, सदोत्सवम, एवं सहस्त्र दीपालंकरण, ऊंजल सेवा, भजन कीर्तन होगा। 27 जनवरी को सुबह नौ बजे विशेष हवन बलिप्रदानम महाअभिषेक चांदी के कलश से तथा शाम 6 बजे मांगलिक कार्यक्रम एवं बारात स्वागत, 8 बजे शाम को श्री श्रीनिवास कल्याणम प्रसाद वितरण होगा। 28 जनवरी को बसंतोत्सव, चक्रस्नानम, महाआरती पुष्पयागम, द्वादश आराधना, महापूर्णाहूति, ध्वजारोहण सहित कई विधान होंगे।
पूजा विधान रस्मों को विधिविधान से पूर्ण करने आंध्रप्रदेश के ग्राम कसिमकोटा से अर्चक रेजेटी रामाचार्यलू आएंगे। इस दौरान समस्त लोग इस पुनीत अवसर पर उपस्थित होकर पुण्यार्जन कर बालाजी भगवान का आशीर्वाद ग्रहण करने की अपील की गई है।