रायपुर में सम्मान और प्रेरणा का मंच: वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने मेधावी छात्रों और वरिष्ठजनों का किया सम्मान

रायपुर। राजधानी रायपुर के चौबे कॉलोनी स्थित कार्यक्रम स्थल में आज एक प्रेरक और भावपूर्ण समारोह का आयोजन हुआ। भालेराव स्मृति सम्मान, विद्यार्थी सम्मान, गौरव अलंकरण और वरिष्ठ सदस्य सम्मान समारोह में छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने शिरकत की।
इस अवसर पर उन्होंने समाज के अलग-अलग क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने वालों को सम्मानित किया और उन्हें “समाज का प्रेरणा स्रोत” बताया। मंत्री चौधरी ने मेधावी छात्रों को अपने हाथों से मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर उनकी मेहनत और सफलता की सराहना की। वहीं, वरिष्ठ सदस्यों को श्रीफल और सम्मान-पट्टिका भेंट कर उनके अनुभव और सेवाभाव को नमन किया।
अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन समाज में सकारात्मक सोच और मूल्यों को मजबूत करते हैं। “बुजुर्गों को सम्मान और युवाओं को प्रोत्साहन देना ही समाज को सही दिशा देने का रास्ता है,” उन्होंने कहा।
उन्होंने आयोजकों को बधाई देते हुए कहा कि भालेराव स्मृति सम्मान जैसे कार्यक्रम शिक्षा, सेवा और संस्कार को एक ही मंच पर लाकर समाज के लिए मिसाल पेश करते हैं। कार्यक्रम के अंत में मंत्री ओपी चौधरी ने विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और वरिष्ठजनों से आशीर्वाद लिया।