छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News
सचिव ने किया सब हेल्थ सेंटर बड़ेसेट्टी का औचक निरीक्षण,ग्रामीणों से की चर्चा

सुकमा/रायपुर। स्वास्थ्य विभाग के सचिव प्रसन्ना आर. द्वारा आज सुकमा जिले के बड़ेसेट्टी ग्राम के सब हेल्थ सेंटर का औचक निरीक्षण किया गया। स्वास्थ्य सचिव प्रसन्ना आर.ने इस दौरान उप स्वास्थ्य केन्द्र में अपने हिमोग्लोबिन, बीपी एवं शुगर की जांच करवाया। स्वास्थ्य सचिव द्वारा सब हेल्थ सेंटर के एएनएम से स्वास्थ्य संबंधी दी जाने वाली सेवाओं और दवाइयों के विषय में विस्तृत जानकारी ली गई।
इसके अतिरिक्त स्वास्थ्य विभाग के सचिव प्रसन्ना आर. द्वारा ग्रामीणों से भेंट कर गांव में समस्याओं और मांगो को लेकर भी चर्चा की गई। ग्रामीणों द्वारा कैंप बनने के पश्चात रोड और अन्य सुविधाओं के उपलब्ध होने पर खुशी जताई गई। इस दौरान बस्तर संभाग कमिश्नर श्याम धावड़े और बस्तर आईजी सुंदरराज पी सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।