छत्तीसगढ़बड़ी खबरेंरायपुर
पीएम मोदी से मिलने नहीं पहुंचे रायपुर एयरपोर्ट बृजमोहन अग्रवाल
रायपुर
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार सुबह स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पहुंचे.
- 5 मिनट के लिए ट्रांजिट विजिट पर पहुंचे प्रधानमंत्री से बीजेपी के कई बड़े नेताओं ने मुलाकात की.
- इस दौरान लिस्ट में बीजेपी के कद्दावर नेता और पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल का भी नाम था, लेकिन वे एयरपोर्ट उनसे मिलने नहीं पहुंचे थे, हालांकि अभी ये स्पष्ट नहीं हो सका है कि वे पीएम मोदी से किस कारण से नहीं मिल पाए.
- वहीं एयरपोर्ट से पीएम मोदी ओड़िशा के कालाहांडी के लिए रवाना हुए.
- पीएम मोदी एयरपोर्ट से सेना के हेलीकॉप्टर से रवाना हुए.
- एयरपोर्ट में मुलाकात करने वाले नेताओं में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह, धरमलाल कौशिक और रमेश बैस सहित नेताओ ने मुलाकात की.
- मिलने वालों की लिस्ट में रमन सिंह, गौरीशंकर अग्रवाल, धरमलाल कौशिक, राजेश मूणत, बृजमोहन अग्रवाल, रमेश बैस, भूपेंद्र सवन्नी, राजीव अग्रवाल, दिलीप सिंह होरा, प्रितेश गांधी का नाम था.