पीएम रोजगार सृजन योजना ने बदली प्रदीप यादव की किस्मत

मुंगेली जिले के ग्राम करही निवासी प्रदीप यादव आज मेहनत, लगन और आत्मनिर्भरता की एक प्रेरक कहानी बन चुके हैं। कभी कलेक्टर कार्यालय के सामने घास-फूस की झोपड़ी में छोटा-सा होटल चलाने वाले प्रदीप का सफर आसान नहीं था। बरसात के दिनों में टपकती छत, कीचड़ से भरा फर्श और सीमित संसाधन—ये सब उनके रोजमर्रा के संघर्ष का हिस्सा थे। बावजूद इसके उन्होंने कभी हार नहीं मानी।
परिवर्तन की राह तब खुली जब उन्हें जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र, मुंगेली के माध्यम से प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम की जानकारी मिली। उद्योग विभाग के मार्गदर्शन और सहयोग से उनकी ऋण प्रक्रिया पूरी हुई और पंजाब नेशनल बैंक, मुंगेली शाखा से 10 लाख रुपये का ऋण स्वीकृत हुआ।
इस आर्थिक सहायता से प्रदीप यादव ने किराए के मकान में आधुनिक सुविधाओं से लैस नया होटल शुरू किया। बेहतर बैठने की व्यवस्था, साफ-सुथरा माहौल और गुणवत्तापूर्ण सेवा ने ग्राहकों का भरोसा जीता। आज उनका होटल सफलतापूर्वक चल रहा है, जिससे उनकी आमदनी में बढ़ोतरी हुई है और परिवार का जीवन स्तर भी पहले से कहीं बेहतर हो गया है।
प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम ने न केवल प्रदीप यादव को आर्थिक मजबूती दी, बल्कि उन्हें आत्मनिर्भर बनने का आत्मविश्वास भी दिया—एक ऐसा उदाहरण, जो दूसरों को भी आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है।




