Uncategorized

पीएम ने “न्‍यू अर्बन इंडिया’ कॉन्‍क्‍लेव का किया शुभारंभ, 75,000 लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बने घरों की चाभी डिजिटली सौंपीं

दिल्ली। पीएम मोदी ने तीन दिवसीय ‘न्‍यू अर्बन इंडिया’ कॉन्‍क्‍लेव का शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्‍होंने 75 ज़िलों के 75,000 लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी के तहत बने घरों की चाभी डिजिटली सौंपीं। पीएम मोदी ने कहा कि वह यूपी आए हैं तो एक होमवर्क देने का मन कर रहा है। उन्‍होंने पीएम आवास पाने वाले परिवारों से कहा कि दिवाली के दिन अपने घर पर दो दीये जरूर जलाएं। उस दिन अयोध्‍या में साढ़े सात लाख दीये जलेंगे। उधर अयोध्‍या में दीये जलेंगे, इधर नौ लाख घरों में दो-दो दीयों का प्रकाश होगा, 18 लाख दीये जलेंगे। यह देखकर भगवान राम भी प्रसन्‍न होंगे। 

पीएम ने इसके साथ ही सात शहरों के लिए सिटी बस सेवा के तहत 150 इलेक्ट्रिक बसों का उद्घाटन कर ई-बस सेवा योजना की शुरुआत की। पीएम मोदी ने 4737 करोड़ की 75 परियोजनाओं का उद्घाटन किया और आधारशिला रखी। इस मौके पर अपने सम्‍बोधन में उन्‍होंने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि विरोधी, विरोध में ही अपनी ऊर्जा खपाते हैं, हमने घर बनाकर तीन करोड़ गरीबों को लखपति बना दिया। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button