बॉलीवुड

शाहरुख खान के इस रोमांटिक गाने के साथ लडक़ी को किया प्रपोज, विडियो वायरल

बॉलिवुड के किंग ऑफ रोमांस शाहरुख खान पर उनकी कितनी ही फैन्स मरती हैं। हर लडक़ी अपने सपनों के राजुकमार में राज और राहुल को ढूंढती है। कौन लडक़ी नहीं चाहेगी कि उसका प्रेमी उसे शाहरु की तरह प्रपोज करे। सिर्फ भारत ही नहीं, बल्कि दुनिया भर की लड़कियां किंग खान की दीवानी हैं। कोई लडक़ा अगर शाहरुख के स्टाइल में लडक़ी को प्रपोज करे तो भला वह कैसे मना कर सकती है।

किंग ऑफ रोमांस शाहरुख खान पर उनकी कितनी ही फैन्स मरती हैं

दरअसल, ट्विटर पर एक विडियो वायरल हो रहा है। यह विडियो ऐडले नाम की एक लडक़ी ने पोस्ट किया है। उसे उसके बेस्ट फ्रेंड ने प्रॉम के मौके पर पूरे कॉलेज के सामने एक सरप्राइज देकर प्रपोज किया। ऐडले जैसे ही अपने कॉलेज के कॉरिडोर में पहुंचीं, वहां कतार में खड़े कई लोग उसे गुलाब का फूल देने लगे। यह देखकर ऐडले हैरान रह गईं। इतना ही नहीं, इस दौरान बैकग्राउंड में कुछ-कुछ होता है का टाइटल ट्रैक भी बज रहा था।

यह विडियो ऐडले नाम की एक लडक़ी ने पोस्ट किया है

इस प्रपोजल से ऐडले को काफी खुशी हुईं और उन्होंने भागकर अपने दोस्त को गले लगा लिया। अब यह विडियो देखकर भारतीय लड़कियों, खासकर जो शाहरुख की फैन हैं उनका दिल जरूर मचल जाएगा। शाहरुख की फैन्स के लिए इससे ज्यादा रोमांटिक क्या हो सकता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button