देश की ताज़ा खबरें | Fourth Eye News
PM मोदी ने दी सफाई कमिर्यों को अपनी 21 लाख सेविंग्स

- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बार फिर नजीर पेश करते हुए अपनी निजी बचत को दान कर दिया है. उन्होंने अपनी 21 लाख की बचत को कुंभ सफाई कर्मचारी कॉरपस फंड को दान किया. पिछले महीने उन्होंने सियोल शांति पुरस्कार से मिली करीब डेढ़ करोड़ की राशि भी नमामि गंगे के लिए दान कर दी थी.
- प्रधानमंत्री मोदी पहले भी अपनी सैलरी और अन्य सम्मान से मिलने वाली राशि दान करते रहे हैं. पीएम मोदी को पिछले महीने फरवरी में दक्षिण कोरिया में प्रतिष्ठित सियोल शांति पुरस्कार से नवाजा गया था. उन्होंने इस सम्मान के साथ मिली दो लाख डॉलर (करीब 1.42 करोड़ रुपये) की पुरस्कार राशि महत्वाकांक्षी नमामि गंगे कार्यक्रम को दान कर दी.