प्रधानमंत्री मोदी की बड़ी पहल: किसानों के लिए डिजिटल क्रांति और फसल बीमा योजना में 3200 करोड़ रुपये का क्लेम ट्रांसफर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के किसानों को मजबूत बनाने के लिए कृषि क्षेत्र में कई योजनाएं शुरू की हैं, जिनमें से सबसे प्रमुख है प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना। इस योजना के तहत अब तक लाखों किसानों को आर्थिक सुरक्षा मिली है, और अब एक बार फिर बड़ी राशि किसानों के खाते में भेजी जा रही है।
कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान आगामी झुंझुनू, राजस्थान में आयोजित कार्यक्रम के दौरान करीब 30 लाख किसानों को 3200 करोड़ रुपये की फसल बीमा क्लेम राशि डिजिटली ट्रांसफर करेंगे। इस कार्यक्रम में राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी और राज्य के कृषि मंत्री किरोड़ी लाला मीणा भी मौजूद रहेंगे।
इस बार जारी की जा रही राशि का वितरण इस प्रकार है:
मध्य प्रदेश के किसानों को 1156 करोड़ रुपये
छत्तीसगढ़ के किसानों को 150 करोड़ रुपये
राजस्थान के 7 लाख किसानों को 1121 करोड़ रुपये
अन्य राज्यों के किसानों को 773 करोड़ रुपये
केंद्र सरकार ने एक नई सरल क्लेम सेटलमेंट प्रक्रिया शुरू की है, जिसमें राज्य सरकार के प्रीमियम योगदान की प्रतीक्षा किए बिना केंद्र की सब्सिडी के आधार पर क्लेम भुगतान हो सकेगा।
कृषि मंत्री ने बताया कि खरीफ 2025 के सीजन से यदि कोई राज्य अपनी सब्सिडी देरी से जमा करता है तो उस पर 12% पेनाल्टी लगेगी। इसी तरह, अगर इंश्योरेंस कंपनियां क्लेम भुगतान में देरी करती हैं, तो किसानों को भी 12% पेनाल्टी के साथ भुगतान मिलेगा।
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की शुरुआत 2016 में हुई थी, और तब से अब तक 1.83 लाख करोड़ रुपये के क्लेम सेटल किए जा चुके हैं। किसानों ने लगभग 35,864 करोड़ रुपये प्रीमियम के रूप में जमा किए हैं, जो क्लेम राशि के मुकाबले पाँच गुना कम है।
हाल के वर्षों में तकनीकी नवाचारों जैसे AIDE मोबाइल ऐप, YES-TECH, WINDS पोर्टल और कृषि रक्षक ऐप के जरिए क्लेम प्रक्रिया तेज, पारदर्शी और अधिक सटीक बनी है। मौसम संबंधी डेटा की सटीकता और ग्राम स्तर पर किसानों के रजिस्ट्रेशन की सुविधा भी बेहतर हुई है।