देशबड़ी खबरें

नईदिल्ली : पीएम मोदी और राष्ट्रपति चिनफिंग में डोकलाम, सीपीईसी पर नहीं हुई चर्चा: विदेश मंत्रालय

नई दिल्ली : पीएम मोदी का दो दिवसीय चीन दौरा भले ही अनौपचारिक कहा जा रहा हो, लेकिन इस दौरान चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग के साथ उनकी गंगा सफाई समेत कई अहम मुद्दों पर बात हुई है। पीएम मोदी की चीन यात्रा को लेकर विदेश सचिव विजय गोखले ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानाकारी देते हुए कहा कि इस दौरान गंगा सफाई से लेकर व्यापार संतुलन तक कई अहम मुद्दों पर बात हुई है। गोखले ने कहा, मीटिंग में दोनों नेताओं के बीच सीमा पर तनाव को कम करने को लेकर सहमति दिखी और दोनों ने कहा कि वे अपनी सेनाओं को स्ट्रैटेजिक गाइडेंस देंगे।

गंगा सफाई से लेकर व्यापार संतुलन तक कई अहम मुद्दों पर बात हुई है

पत्रकारों के सवालों के जवाब देते हुए विदेश मंत्रालय ने बताया कि इस दौरान चीन के बेल्ट ऐंड रोड प्रॉजेक्ट और डोकलाम को लेकर सीधे तौर पर कोई बात नहीं हुई। बता दें कि चीन के बेल्ड ऐंड रोड प्रॉजेक्ट के तहत बन रहा चाइना-पाकिस्तान इकॉनमिक कॉरिडोर भारत के जम्मू-कश्मीर राज्य के पाक के कब्जे वाले हिस्से से होकर गुजरता है। इसे लेकर भारत को आपत्ति रही है।

डोकलाम को लेकर सीधे तौर पर कोई बात नहीं हुई

शुक्रवार को वुहान में दोनों नेताओं के बीच हुई मीटिंग में शांतिपूर्ण, स्थिर और बेहतर आर्थिक संबंधों को बनाए रखने पर भी बात हुई। इस दौरान द्विपक्षीय और वैश्विक संबंधों से जुड़े कई अहम मसलों पर भी बातचीत हुई। दोनों नेताओं ने माना कि भारत और चीन में दुनिया की कुल 40 फीसदी आबादी रहती है। ऐसे में दोनों देशों का साथ चलना जरूरी है। चिनफिंग और मोदी ने सेनाओं के बीच बेहतर संवाद की भी जरूरत बताई।

ऐसे में दोनों देशों का साथ चलना जरूरी है

विदेश सचिव विजय गोखले ने कहा कि दोनों देशों के बीच कई ऐसे क्षेत्रों की पहचान की जा रही है, जहां मिलकर काम किया जा सकता है। दोनों देश अपने मसलों को आपसी संवाद से निपटाने में सक्षम हैं। भारत-चीन सीमा के सवाल को लेकर दोनों नेता मानते हैं कि यह शांति के साथ सुलझना चाहिए। दोनों नेताओं की मीटिंग में व्यापार संतुलन को लेकर बातचीत हुई। इसके अलावा दोनों देशों के बीच कल्चरल और पीपल-टु-पीपल रिलेशन को मजबूत करने पर भी बात हुई।

शी चिनफिंग ने कहा, चीन में आएं ज्यादा भारतीय फिल्में

विजय गोखले ने कहा, इस मीटिंग में आध्यात्म, तकनीक, ट्रेड, मनोरंजन और अन्य कई क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने को लेकर बात हुई। इस बात सहमति बनी कि ज्यादा से ज्यादा भारतीय फिल्में चीन आएं और चीन की फिल्मों को भारत में जगह मिले। खुद शी चिनफिंग ने कहा कि मैंने भी कई भारतीय फिल्में देखी हैं और चीन में ज्यादा से ज्यादा ऐसी फिल्में आनी चाहिए।

गंगा सफाई और खेल को लेकर मोदी ने कही सीखने की बात

पीएम मोदी ने इस मीटिंग में गंगा नदी की सफाई को लेकर भी चीन से सीखने की बात कही। यही नहीं पीएम मोदी ने कहा कि खेलों के मामले में हम चीन की सफलता से प्रभावित हैं। इसके अलावा बुद्ध सर्किट में टूरिज्म को बढ़ाने की भी बात की गई है। दोनों नेताओं ने माना कि भारत और चीन के विकास से दुनिया में गरीबी को दूर करने और आर्थिक समानता स्थापित करने में मदद मिलेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button