पीएम सूर्यघर योजना ने बदली तस्वीर: हजारों परिवारों ने अपनाई मुफ्त बिजली

बलौदाबाजार-भाटापारा जिले में पीएम नरेंद्र मोदी की ‘पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना’ ने ऊर्जा आत्मनिर्भरता की दिशा में असल मायनों में बदलाव ला दिया है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के विज़न और कलेक्टर दीपक सोनी की सक्रिय निगरानी ने इस योजना को गांव-गांव, घर-घर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई है।
जिले में लोगों का उत्साह इतना जबरदस्त है कि 7,869 परिवार अब तक योजना के लिए पंजीकरण कर चुके हैं। यह आंकड़ा सिर्फ संख्या नहीं, बल्कि सौर ऊर्जा अपनाने की बढ़ती जागरूकता और बदलती सोच का जीवंत प्रमाण है।
इसी प्रतिबद्धता का नतीजा है कि 728 घरों की छतों पर सोलर रूफटॉप प्लांट लग चुके हैं। इन परिवारों को अब मुफ्त बिजली मिल रही है, जिससे घर का खर्च कम होने के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण में भी बड़ा योगदान हो रहा है।
योजना की पारदर्शिता का अंदाज़ा इस बात से लगाया जा सकता है कि 501 लाभार्थियों को सब्सिडी का भुगतान भी कर दिया गया है। इससे लोगों का भरोसा बढ़ा है और अधिक परिवार इस योजना से जुड़ने को प्रेरित हो रहे हैं।
ऊर्जा क्रांति की यह तेज़ रफ़्तार बलौदाबाजार-भाटापारा को आज छत्तीसगढ़ का एक रोल मॉडल बना रही है—जहां सरकारी योजनाएं फाइलों में नहीं, बल्कि लोगों के जीवन में वास्तविक उजाला बन रही हैं।




