देशबड़ी खबरेंबॉलीवुड

बूट पालिश करता था सनी हिंदुस्तानी, बना ‘इंडियन आइडियल’

मुंबई (Fourth Eye News) बेहद चकाचौंध और उत्साह के साथ सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन का इंडियन आइडल 11वें सीजन का समापन हो गया. इस 11वें सीजन का विजेता सनी हिंदुस्तानी के रूप में मिला। यह फिनाले बेहद शानदार रहा है जिसमें जज नेहा कक्कड़, हिमेश रेशमिया, विशाल ददलानी और मेजबान हिमेश रेशमिया ने बॉलीवुड चार्टबस्टर्स पर मन मोह लेने वाली प्रस्तुतियां दीं.

फिनाले में आयुष्मान खुराना, जितेंद्र कुमार, नीना गुप्ता, गजराज राव, अनूप सोनी, टोनी और सोनू कक्कड़ और सीजन 10 के विजेता सलमान अली जैसी हस्तियां नजर आईं। और बस इतना ही नहीं, जहां द कपिल शर्मा शो के कृष्ण अभिषेक ने उत्सव में मस्ती और मनोरंजन बढ़ाया, वहीं मेजबान युगल भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिम्बाचिया अपने आगामी डांस रिएलिटी शो की झलक देने के लिए इंडियाज बेस्ट डांसर के प्रतियोगी लेकर आए।

सपना चौधरी ने BJP ज्वाइन करके चौंकाया

इंडियन आइडल सीजन 11 के विजेता सनी हिंदुस्तानी को  25 लाख रुपये के चेक, एक नई कार टाटा अल्ट्रॉज़ और टीसीरीज की आगामी फिल्म में एक गाने के अनुबंध से सम्मानित किया गया। पहले उपविजेता रोहित राउत  जिन्होंने कड़ी प्रतिस्पर्धा दी थी, उनमें से प्रत्येक को 5 लाख रुपये के चेक से सम्मानित किया गया। दूसरी रनर अप अंकोना मुखर्जी को 5 लाख रूपये एक चेक दिया गया। तीसरे और चौथे रनर अप, रिधम और एड्रिज में से प्रत्येक को सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन की ओर से 3 लाख रुपये का चेक दिया गया। इससे बढ़कर, सभी प्रतिभागियों को विभिन्न गिफ्ट हैम्पर्स सौंपे गए।

 

अपनी जीत से खुश और अभिभूत, सनी ने कहा, “मैंने पहले दौर से गुजरने के बारे में भी नहीं सोचा था, प्रतियोगिता जीतना तो दूर की बात है। मैंने एक लंबा रास्ता तय किया है और विश्वास नहीं कर सकता कि सफर अभी शुरू हुआ है। इतने बड़े मंच पर गाने का अवसर मिलने से लेकर इस शो को असल में जीतने तक, यह मेरे सभी सपनों, इच्छाओं और प्रार्थनाओं का एक साथ सच होने जैसा है।’

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button