छत्तीसगढ़

पेट्रोल पंप में लूटपाट की कोशिश और फायरिंग कर फरार हुए 3 आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

कोरबा। जिले के दीपका थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गोबरघोरा स्थित पेट्रोल पंप में 31 मार्च को हुए लूटपाट का प्रयास व फायरिंग के मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं। आरोपी विक्रमदेव शाह, लोकनाथ चुहटेलकर उर्फ वीरू व विपिन कुमार सिंह को गिरफ्तार किया गया है।

31 मार्च को बाइक में सवार 2 युवकों ने सेल्समैन का बैग छीनने की कोशिश की कामयाब नहीं होने पर फायरिंग कर भाग गए।
मामले में पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने खुद मौके पर तफ्तीश की थी। आरोपी ने बिहार से 50 हजार में पिस्टल खरीदा था। घटना के पहले रेकी के योजना बनाई गई थी। इसके साथ ही पाली के ग्राम जेमरा मार्ग में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता से 500 रुपये व मोबाइल लूटने के मामले का भी इन आरोपियों ने खुलासा किया। दर्री सीएसपी लितेश सिंह, दीपका टीआई निरीक्षक अविनाश सिंह,सायबर टीम व बेसिक पुलिसिंग की मदद से सफलता मिली है।

IMG 20220403 180115

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button