रायपुर/बिलासपुर। जिले के सीएमडी कॉलेज ग्राउंड में जुआ खेल रहे आधा दर्जन जुआरियो को तारबहार पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वही कब्जे से नगद 6610 रुपए और ताशपत्ती जब्त की गई है। दरअसल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारियों सहित प्रभारी एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट को जुआ,सट्टा में संलिप्त लोगों की पतासाजी कर कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है।
जिस पर समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों सहित एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट टीम द्वारा कार्य योजना तैयार कर इस पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाने हेतु थाना क्षेत्र में मुखबीर लगाकर लगातार पेट्रोलिंग व अवैध नशीली टेबलेट,सिरप के कारोबार की सूचना एकत्रित की जा रही है।
गिरफ्तार जुआरियो के नाम
01 सौरव लाल पिता एस के लाल निवासी मगरपारा सिविल लाईन
02 ब्रजेश कछवाहा निवासी निराला नगर तारबहार
03 प्रदीप निषाद पिता नारद निषाद निवासी निराला नगर तारबहार
04 कन्हैया मरावी पिता मंतु मरावी निवासी चंदुवाभाठा निराला नगर तारबहार
05 देवव्रत गुप्ता पिता विजय गुप्ता निवासी बजरंग चौक तालापारा सिविल लाईन
06 देव सूर्यवंशी पिता संतोष सूर्यवंशी निवासी बजरंग चौक चौक तालापारा