देश

दो आरोपियों के कब्जे से 15 लीटर महुआ शराब एवं एक हीरो होंडा ग्लैमर मोटरसाइकिल को पुलिस ने किया जप्त

कवर्धा। कुकदुर पुलिस टीम के द्वारा थाना क्षेत्र में लगातार पेट्रोलिंग कर आम जनों से मिलकर असामाजिक तत्व के विषय में जानकारी एकत्र कर कार्यवाही किया जा रहा है, साथ ही मुखबीर से मिलकर क्षेत्र में यदि कोई अपराध घटित हो रहा है, तो उसकी जानकारी समय पर देने कहा गया था। इसी तारतम्य में 02 सितंबर को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ कि एक लाल रंग के मोटरसाइकिल में दो व्यक्ति जो संदिग्ध अवस्था में दिख रहे हैं। तथा उनके पास एक प्लास्टिक का मटमैला रंग का बड़ा थैला हैं, जो किसी अवैध वस्तु का परिवहन कर रहे हैं, प्रतीत हो रहा है, मुखबीर से प्राप्त सूचना के आधार पर तत्काल थाना प्रभारी के द्वारा उक्त संदेहियों के पता तलाश में टीम रवाना किया गया पुलिस टीम द्वारा परसेलखार से कामठी मार्ग पर नाकेबंदी कर वाहनों की बारीकी से चेकिंग किया जा रहा था। इसी दौरान एक लाल रंग का मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 09 जे.जी. 2591 में सवार दो व्यक्ति आए जिन्हें पुलिस टीम के द्वारा रोक कर पूछताछ करने पर संतोषजनक जवाब ना मिलने पर उनके पास रखें थैले को चेक करने पर चार प्लास्टिक के पीले रंग के जरीकेन मिले जिसे गवाहों के समक्ष खोलकर देखने पर उसमें महुआ शराब भरा मिला जिस पर दोनों आरोपियों से कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी दिनेश कुमार पिता लाला राम निषाद उम्र 33 वर्ष, सतीश कुमार पिता बसंत निषाद उम्र 29 वर्ष दोनों साकिन मोतीपुर थाना पंडरिया के रहने वाले बताए तथा अवैध कच्ची महुआ शराब को अधिक धन प्राप्त करने की नियत से कामठी की ओर ले जाकर बिक्री करने हेतु परिवहन करना बताया गया। जिस पर आरोपियों के विरुद्ध थाना कुकदुर में अपराध क्रमांक 91/2021 धारा- 34 (2) आबकारी एक्ट पंजीबद्ध कर गवाहों के समक्ष आरोपियों के कब्जे से 15 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती 1,800/ रुपये तथा परिवहन में उपयुक्त लाल रंग का हीरो होंडा ग्लैमर मोटरसाइकिल क्रमांक सी.जी. 09 जे.जी. 2591 कीमती 40,000/ रुपये कुल जुमला कीमती 41,800/ रुपये को कब्जे पुलिस लेकर आरोपियों के विरुद्ध उचित वैधानिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button