एमपी में फिर सियासी बवाल, कांग्रेस ने लगाया 8 विधायकों को बंधक बनाने का आरोप

भोपाल (Fourth Eye News) मध्य प्रदेश में एक बार फिर सियासी बवाल मच गया है, यहां कांग्रेस ने आधी रात को आरोप लगाया कि भाजपा ने उसके 8 विधायकों को गुरुग्राम के एक लग्जरी होटल में बंधक बनाया गया. कांग्रेस ने बीजेपी पर कमलनाथ सरकार को गिराने की कोशिश करने का आरोप लगाया है. इसके साथ ही कांग्रेस ने विधायकों की खरीद-फरोख्त करने का आरोप भी भाजपा पर जड़ा. हालांकि इसके बाद कांग्रेस हरकत में आई और आधी रात को विधायकों को गुरुग्राम के होटल से निकालकर राहत की सांस ली.
कमलनाथ के मंत्री बोले- बड़ी मुश्किल से विधायकों को होटल से निकाला
इसके बाद आधी रात को ही कांग्रेस पार्टी अलर्ट हो गई और विधायकों से संपर्क किया जाने लगा. कुछ देर बाद मध्य प्रदेश के मंत्री जयवर्धन सिंह और जीतू पटवारी बहुजन समाज पार्टी की निलंबित विधायक रमाबाई के साथ गुरुग्राम के आईटीसी ग्रैंड भारत होटल से बाहर निकले.
इसके बाद जयवर्धन सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने हमारे विधायकों को बड़ी रकम का ऑफर देकर खरीद रही थी. हालांकि हमने अपने विधायकों को होटल से बाहर निकाल लिया है. अब मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार पर कोई खतरा नहीं है.