देश की ताज़ा खबरें | Fourth Eye News
दलित बहनों की मौत पर सियासत, राहुल बोले यूपी सरकार महिला सम्मान व मानवाधिकारों को भी कुचलती जा रही है

उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में संदेहास्पद परिस्थितियों में दलितों बहनों के मौत मामले में सियासत भी हो रही है, इस पर राहुल गांधी ने भी ट्वीट करते हुए कहा है कि,
“केवल दलित समाज को ही नहीं यूपी सरकार महिला सम्मान व मानवाधिकारों को भी कुचलती जा रही है। लेकिन वे याद रखें कि मैं और पूरी कांग्रेस पार्टी पीड़ितों की आवाज़ बनकर खड़े हैं और उन्हें न्याय दिलाकर ही रहेंगे”
केवल दलित समाज को ही नहीं यूपी सरकार महिला सम्मान व मानवाधिकारों को भी कुचलती जा रही है।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) February 18, 2021
लेकिन वे याद रखें कि मैं और पूरी कांग्रेस पार्टी पीड़ितों की आवाज़ बनकर खड़े हैं और उन्हें न्याय दिलाकर ही रहेंगे।#Save_Unnao_Ki_Beti