
रायपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 29 मई बुधवार को अपरान्ह 3 बजे रायपुर प्रेस क्लब में हुए जिर्णोद्धार एवं संधारण कार्य का लोकार्पण करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगरीय प्रशासन मंत्री डा. शिवकुमार डहरिया करेंगे, वहीं स्कूल शिक्षा मंत्री डा. प्रेमसाय सिंह टेकाम, महापौर प्रमोद दुबे, विधायक बृजमोहन अग्रवाल, नगर निगम के सभापति प्रफुल्ल विश्वकर्मा, नगर निगम में नेताप्रतिपक्ष सूर्यकांत राठौड़, उप नेताप्रतिपक्ष रमेश सिंह ठाकुर, लोककर्म विभाग के अध्यक्ष सतनाम सिंह पनाग, राजस्व विभाग के अध्यक्ष एजाज ढेबर विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगे।
ये खबर भी पढ़ें – रायपुर : प्रमोद दुबे ने स्वीकारी हार,सुनील सोनी को दी बधाई
रायपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष दामू आम्बेडारे, महासचिव प्रशांत दुबे, उपाध्यक्ष प्रफुल्ल ठाकुर, कोषाध्यक्ष शगुफ्ता शीरीन, संयुक्त सचिव गौरव शर्मा ने प्रेस क्लब के सभी सदस्यों से इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने का आग्रह किया है।
ज्ञात हो कि रायपुर प्रेस क्लब में टेबल टेनिस रूम, फोटोग्राफर रूम, सेंट्रल हॉल का जिर्णोद्धार कार्य के साथ-साथ फव्वारे का सौंदर्यीकरण एवं प्रेस क्लब परिसर का भव्य स्वागत द्वार का निर्माण कराया गया है।