करोड़ों की सड़क निर्माण में घटिया निर्माण, स्थानीय लोग नाराज

बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के धनेशपुर से छुराकोना तक बन रही करीब 3 किलोमीटर लंबी सड़क, प्रधानमंत्री जन-मन योजना के तहत 1.91 करोड़ रुपए की लागत से बनने के बाद ही उखड़ने लगी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि झाड़ू लगाने भर से ही डामर और गिट्टी उखड़कर ढेर हो रही है और सड़क बरसात व भारी वाहनों का दबाव नहीं झेल पाएगी।
कार्यपालन अभियंता गोपाल सिंह सिदार का कहना है कि काम मानकों के अनुसार चल रहा है और अंतिम चरण में सुधार कर दिया जाएगा। निर्माण का ठेका मैसर्स एलसी कटरे, मिशन रोड, राताखार, कोरबा एजेंसी को दिया गया है।
ग्रामीणों का आरोप है कि ठेकेदार साइट पर नहीं आते और काम बाहरी मजदूरों पर निर्भर है। उपयोग की गई सामग्री में घटिया बालू, 60 एमएम गिट्टी की जगह निम्न गुणवत्ता की गिट्टी, अधिक स्टोन डस्ट और स्तरहीन रेत शामिल है। कुसमी नगर पंचायत अध्यक्ष राजेंद्र भगत ने कहा कि सड़क को हाथ से उखाड़ने पर ही टूट रही है और यह पूरी तरह लिपामोती वाला काम है।
कुसमी ब्लॉक के सरपंच संघ अध्यक्ष संतोष इंजीनियर ने भी सड़क की खराब हालत की पुष्टि की और बताया कि स्थानीय नाराजगी बढ़ रही है।



