बीजापुर
- बीजापुर एसपी मोहित गर्ग पर गंभीर आरोप लगा है, ज़िला कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव अजय सिंह ने 10 करोड़ के निर्माण कार्य की निविदा प्रक्रिया में गड़बड़ी करने का आरोप लगाते हुए कोतवाली थाने में एफआईआर दर्ज करने की बात कहीं है.
- साथ ही इसकी लिखित शिकायत गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू से भी की है.
- अजय सिंह ने मोहित गर्ग पर आरोप लगाया है कि भाजपा के ठेकेदारों को फायदा पहुंचाने एसपी ने नियमों की धज्जियां उड़ाई है.
- उन्होंने कहा कि वो महेश गागड़ा के करीबी भी है. उनके द्वारा लगातार निविदा प्रक्रिया में अपने कमीशन खोरी के काम का आवंटन करते आए.
- निजी अखबार में निविदा आमंत्रित किया कुल 21 निर्माण कार्य का, जिसका निविदा खुलना है 25 फरवरी 2019 को, लेकिन निविदा खुलने से पहले भाजपा के ठेकेदारों 7 से 10 प्रतिशत एडवांस राशि लेकर कार्य का ठेकेदारी दे दिया गया.
- जिस पर एसपी मोहित गर्ग कहा कहना है कि आरोप बेबुनियाद, नियमतः सभी निर्माण कार्य करवाए गए हैं.