खेल समाचार | क्रिकेट, फुटबॉल, ओलंपिक | Fourth Eye News।Sportsदेश की ताज़ा खबरें | Fourth Eye News
कोहली के लिए 2020 रहा सबसे खराब साल रहा ,2008 के बाद हुआ कोहली का ऐसा हाल

भारतीय क्रिकेट टीमके कप्तान विराट कोहली के लिए 2020 का अंत बेहद खराब रहा । एडिलेड टेस्ट के तीसरे ही दिन भारतीय टीम दूसरी पारी में सिर्फ 36 रन पर सिमट कर रह गई, जो कि टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में भारत का सबसे खराब स्कोर है । इसके साथ ही निजी स्तर पर भी उनके लिए ये साल बेहद खराब रहा।
इस साल की अपनी आखिरी पारी में कोहली सिर्फ 4 रन बना सके और इसके साथ ही इस साल उनके बल्ले से किसी भी फॉर्मेट में एक भी शतक नहीं निकल सके ।
वनडे और टेस्ट क्रिकेट में पिछले एक दशक में विराट कोहली ने शतकों का अंबार लगाया है। ऐसे में 2020 से पहले किसी ने भी नहीं सोचा होगा कि कोहली के करियर में ऐसा दौर भी आएगा, जब पूरे साल उनके बल्ले से एक भी शतक नहीं निकलेगा ।.