बस्तर ओलंपिक 2025 की तैयारियाँ जोरों पर, पंजीयन का आंकड़ा तीन लाख पार

रायपुर। बस्तर संभाग के सभी विकासखंडों में बस्तर ओलंपिक 2025 की तैयारियाँ पूरे जोश में हैं। खेल मंत्री अरुण साव ने अफसरों के साथ समीक्षा बैठक कर आयोजन की गुणवत्ता, प्रचार-प्रसार और पंजीयन की प्रगति पर चर्चा की। उन्होंने हर विकासखंड में सुविधाओं की समयपूर्व तैयारी, खिलाड़ियों की सहभागिता बढ़ाने और प्रचार को प्रभावशाली बनाने के निर्देश दिए।
अब तक 3.09 लाख से अधिक खिलाड़ियों ने पंजीयन कराया है। 11 पारंपरिक और आधुनिक खेलों में जूनियर-सीनियर वर्गों की स्पर्धाएं होंगी। खास बात यह है कि दिव्यांग और आत्मसमर्पित नक्सली भी इस आयोजन का हिस्सा बनेंगे। खेल 25 अक्टूबर से 30 नवम्बर तक तीन चरणों—विकासखंड, जिला और संभाग स्तर—में आयोजित होंगे।
पंजीयन 20 अक्टूबर तक जारी रहेगा। फुटबॉल, हॉकी, वॉलीबॉल जैसे खेलों में भागीदारी बढ़ाने और राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को प्रेरणा स्वरूप बुलाने की भी योजना है।