देश की ताज़ा खबरें | Fourth Eye News

नई डस्टर की धमाकेदार वापसी! निसान टेक्टन के साथ क्रेटा को मिलेगी कड़ी टक्कर

SUV सेगमेंट में हलचल मचाने के लिए रेनो अपनी पॉपुलर डस्टर को थर्ड-जनरेशन अवतार में भारत लाने जा रही है। स्पोर्टी लुक, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी और नए पावरट्रेन ऑप्शंस के साथ यह SUV एक बार फिर ग्राहकों को लुभाने के लिए तैयार है। खास बात यह है कि डस्टर के साथ निसान की नई SUV टेक्टन भी एंट्री करेगी, जो उसी प्लेटफॉर्म पर बनी होगी लेकिन लुक और पहचान पूरी तरह अलग होगी।

लॉन्च से पहले दोनों गाड़ियों के टेस्ट म्यूल्स सड़कों पर नजर आ चुके हैं। सफेद कैमो में दिखी डस्टर और नीले रंग में दिखी टेक्टन ने यह साफ कर दिया है कि पार्ट्स और पावरट्रेन शेयर करने के बावजूद इनकी स्टाइलिंग अलग-अलग स्वाद के ग्राहकों को ध्यान में रखकर की गई है। इन दोनों SUVs का सीधा मुकाबला सेगमेंट की नंबर-1 कार हुंडई क्रेटा से होगा।

CMF-B प्लेटफॉर्म पर बनी इन SUVs का बेसिक स्ट्रक्चर भले ही एक जैसा हो, लेकिन कैमो हटते ही डिजाइन का फर्क साफ दिखेगा। नई डस्टर में Y-शेप DRLs और टेललैंप्स होंगे, जबकि टेक्टन में C-शेप लाइटिंग एलिमेंट्स मिलेंगे। अलॉय व्हील्स, कलर ऑप्शंस और डोर ट्रिम में भी अलग पहचान देखने को मिलेगी।

इंटीरियर की बात करें तो दोनों SUVs में मॉडर्न, टेक-लोडेड और प्रीमियम केबिन मिलेगा। बड़ी स्क्रीन, बेहतर साउंड इंसुलेशन, ज्यादा स्पेस और ढेर सारी स्टोरेज के साथ ऑटोमैटिक AC, डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस चार्जर, कीलेस एंट्री और पावर टेलगेट जैसे फीचर्स आकर्षण का केंद्र होंगे।

सेफ्टी के मोर्चे पर भी कोई समझौता नहीं होगा। 6 एयरबैग, ESP, 360 डिग्री कैमरा, TPMS और ADAS लेवल-2 जैसे फीचर्स के साथ ये SUVs सेगमेंट में मजबूत दावेदारी पेश करेंगी। शुरुआत में 1.3-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलेगा, जबकि आगे चलकर स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड और CNG ऑप्शन भी पेश किए जाएंगे। नई-जनरेशन रेनो डस्टर 26 जनवरी को भारत में लॉन्च होने वाली है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button